कोरबा

जांजगीर चांपा में हुआ दो दिवसीय राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन

शशि दास महंत ने ओवरऑल में स्ट्रॉन्ग मेन ऑफ छत्तीसगढ़ का जीता खिताब

 

बांकीमोंगरा। पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ एफिलेटेड द्वारा वर्ड पावर लिफ्टिंग ऑफ इंडिया के सौजन्य से जिला चाम्पा जांजगीर छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय दिनांक27/28अगस्त 2022 को पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय का आयोजन किया गया ।जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिभागियों ने भाग लिए जिसमे टाइगर जिम सेंटर बाकी मोंगरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ से शशि दास महंत जो कि अभी तक 2021 व 2022 में 12 गोल्ड मैडल 5 सिल्वर मेडल 2 कांस्य मैडल के साथ ही साथ स्ट्रांग मेन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब जीत छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाले जिला कोरबा के होनहार युवक ने 76.35 किलोग्राम भार मे भाग लेकर र्ब्रेंच प्रेस में 130 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मैडल जीता एवम् ओवरऑल में स्ट्रॉन्ग मेन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब जीत कर कोरबा जिले का छत्तीसगढ़ राज्य में गौरव बढ़ाया है ,जिससे जिले एवम् टाइगर जिम सेंटर बाकी मोंगरा में हर्ष व्याप्त है एवम् खिलाड़ियों के साथ सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।साथ ही साथ टाइगर जिम सेंटर बाकी मोंगरा आकाश भारद्वाज ने भी 105 किलोग्राम केटेगरी में डीड लिफ्ट में सिल्वर मेडल एवम् मुकेश ठाकुर ने भी 105 किलोग्राम केटेगरी में डीड लिफ्ट में ब्रांस मेडल जीतकर कर टाइगर जिम सेंटर बाकी मोंगरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। पिता अमरु दास महंत,श्रीमती शुशीला देवी महंत,बहन प्रेमलता महंत,बड़े भाई शैलेन्द्र दास महंत ,भाभी अनिता महंत, भतीजा चिराग व चाहत महंत के साथ साथ खिलाड़ियों और नागरिकों ने बधाई एवम् हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अतिशबाजी और आरती कर मुंह मीठा करवा कर आशीर्वाद दिया है और सभी के द्वारा आगे नेशनल कंपीटिशन में कोरबा का नाम रौशन करे आशीर्वाद दे ते हुए हार्दीक अभिनंदन किये।

 

*रिपोर्ट-ईश्वर जांगडे*

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!