जांजगीर-चाँपा

जांजगीर-चाम्पा जिले के 19 वें कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने किया पदभार ग्रहण

जांजगीर-चाम्पा / जांजगीर-चाम्पा जिले के नवनियुक्त कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज यहाँ जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर श्री सिन्हा जिले के 19वें कलेक्टर के रूप में नियुक्त किए गए हैं। पदभार ग्रहण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने नए कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों से उन्होंने कहा कि जिले के विकास की गति को आगे बढ़ाने के साथ शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित रहेगा। शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुचाकर जन जन को लाभान्वित करना भी उनकी प्राथमिकता में होगी।
इसके पूर्व आईएएस श्री सिन्हा जनसंपर्क विभाग के आयुक्त, राजनांदगांव जिले में कलेक्टर और जांजगीर-चांपा जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में शासकीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक एवं कुशलता से निर्वहन कर चुके हैं।

+ posts
Back to top button
error: Content is protected !!