कोरबा (छ.ग.)/ जिला अधिवक्ता संघ चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है।
मुख्य चुनाव अधिकारी सी.के. शर्मा द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए चुनाव कार्यक्रम की रूपरेखा भी जारी कर दी गई है. अधिसूचना अनुसार 13 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा ततपश्चात इसी दिन शाम 5 बजे मतगणना की जाएगी।
आपको बता दें द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पश्चात भावी उम्मीदवारों ने सदस्यों से संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है।