कोरबा

जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती कार्यक्रम

कोरबा, 24 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, विधायक मोहित केरकेट्टा, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने देश की स्वाधीनता के संग्राम में अपने जीवन को समग्र न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि सुभाष बाबू के पिता भी राष्ट्रभक्त थे उन्होने काफी आशाओं के साथ सुभाष बाबू को आईसीएस परीक्षा के लिए भेजा सन् 1920 में आईसीएस परीक्षा में चौथे स्थान पर आकर सुभाष बाबू ने सभी को अचंभित कर दिया था। लेकिन देशभक्ति से प्रेरित होकर सुभाष बाबू ने आईसीएस की नौकरी छोड़ दी उसके बाद उन्हे कांग्रेस स्वयंसेवक दल का कप्तान बनाया गया।
कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि आजाद हिन्द फौज की स्थापना कर नेताजी ने भारतीय रीति से साम्प्रदायिक एकता का जो आदर्श प्रस्तुत किया वह सर्वथा स्मरणीय एवं अनुकरणीय है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने नेताजी सुभाष के गुणों पर प्रकाश डाला।
पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने अपने उद्बोधन में नेताजी का नारा ‘‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा’’ को याद करते हुए कहा कि नेताजी के इस नारा से देश का बच्चा-बच्चा सहित प्रत्येक नागरिकों के हृदयों में स्फूर्ति, आशा और नये प्राणों का संचार होने लगा था और प्रत्येक नागरिक आजाद भारत की परिकल्पना करने लगे थे।
पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर ने बताया कि सन् 1992 में महान देशभक्त नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई। भारतमाता के इस महान सपूत का सम्मान करना सर्वथा उचित है। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जीवनी पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष उषा तिवारी, एल्डरमेन बच्चु मखवानी, ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, संतोष राठौर, सनीष कुमार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला, गोरेलाल यादव, हरकुमारी बिंझवार, मनोरा लकड़ा, बच्चनसाय कोर्राम ने भी प्रकाश डाला और उन्हे याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!