कोरबा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रत्याशी अंकित तिवारी ने आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर कोरबा के सभी वार्डों में जाकर निशुल्क झंडे का वितरण किया और आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर एकता भाईचारा बनाए रखने का आवाहन किया और देश के स्वतंत्रता सेनानियों को इस पर्व पर याद कर झंडे का वितरण किया।।
अंकित तिवारी ने कहा कि आज हमने कोरबा शहर के विभिन्न भागों में जाकर निशुल्क झंडे का वितरण किया और 15 अगस्त को हम अपने आजादी का 75 वीं वर्षगांठ मनाने वाले हैं.
इसको लेकर मैंने सभी वार्डों में झंडे का वितरण कर भाईचारा एकता बनाए रखने और इस महान देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए देश को आगे बढ़ाने की भावना से झंडे का वितरण किया और सभी युवाओं को स्वतंत्रता के 75 वी वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी।।