कोरबा

जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का होगा आयोजन

पहला पुरस्कार के रूप में मिलेंगे 15 हजार रूपए 7 फरवरी तक होगा ऑनलाईन पंजीयन


कोरबा /आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर के अधिकारियों को निर्धारित विषय पर निबंध लेखन कर मूल प्रति 9 फरवरी 2022 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा मेें सील बंद लिफाफा में जमा करना होगा। निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अधिकारियों को 7 फरवरी तक गुगल फार्म लिंक  https://forms.gle/KZEd7ADCztXuTP5t9  के माध्मय से पंजीयन कराना होगा।
जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  नूतन कंवर ने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय ’’इंप्रूविंग लोकल गवर्नेस: आइडियाज फॉर ट्रांसफार्मिंग इंडिया’’ रखा गया है। प्रतियोगिता में निबंध लेखन का कार्य हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मान्य होगा। निबंध के लिए अधिकतम शब्द सीमा 250 होगी। निबंध प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा निर्णायकांे द्वारा किया जाएगा। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 9 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 6000 हजार रूपय प्रदान किए जाएंगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!