कोरबा

जिले में कृषि पखवाड़ा कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन

किसानों को समन्वित कृषि के तहत् मछली पालन, मशरूम उत्पादन के लिए किया जा रहा जागरूक

 

किसानों को फसल परिवर्तन से लाभ के बारे में दी जा रही जानकारी

कोरबा /जिले में किसानों को किसान हितकारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने और फसल परिवर्तन से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत् कृषि पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। कृषि पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत् किसानों को मुख्य फसल के साथ अन्य फसल का उत्पादन कर अधिक लाभ अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषि पखवाडा कार्यक्रम में किसानों को मुख्य फसल धान के अलावा अन्य फसलों जैसे कोदो कुटकी रागी फसलों के उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अन्य लघु धान्य फसलों का कम पानी में भी अच्छी ऊपज होती है। जिससे पैसे और समय की भी बचत होती है। किसानों को कृषि पखवाड़ा के तहत् मक्का और दलहन, तिलहन फसलों के उत्पादन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषि पखवाड़ा कार्यक्रम में समन्वित कृषि के माध्यम से भी अधिक लाभ कमाने के बारे में बताया जा रहा है। किसानों को समन्वित कृषि के तहत् मछली पालन, मशरूम उत्पादन आदि के लिए जागरूक किया जा रहा है।

उपसंचालक कृषि ए.के. शुक्ला ने बताया कि कृषि पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत् किसानों को सहकारी समितियों से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीकृत किसानों को ई-केवाईसी करवाने तथा वर्मी खाद और रासायनिक उर्वरकों के अग्रिम उठाव की भी जानकारी दी जा रही है। कृषि चौपाल के माध्यम से किसानों को अनकनेक्टेड विद्युत पंपो के कनेक्शन के आवेदन कृषि विभाग के मैदानी कर्मचारी क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पास जमा करने के लिए बताया जा रहा हैं। कृषि पखवाड़ा कार्यक्रम में फसल परिवर्तन कर समन्वित कृषि को प्रोत्साहित करने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी रही है। पारंपरिक फसलों के साथ-साथ किसानों को समन्वित कृषि के तहत् फसल उत्पादन के साथ-साथ सब्जी उत्पादन, मछली पालन आदि के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button