कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले में सड़क हादसों में कमी देखने को नही मिल रही है । आये दिन कोई न कोई दुर्घटना सामने आ रही है ऐसे में आज बुधवार की सुबह करीब 11 बजे शहर के राताखार चौक पर एक भीषण हादसा हो गया।
चैक पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक- सीजी 12 एयू 2007 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग करते हुए एक बाइक को चपेट में ले लिया।
बाइक पर सवार एक महिला और युवक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर के पहिए महिला के पैरों के ऊपर से गुजर गए।
हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चौक पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम होने से राताखार चौक से लेकर राताखार-गेवराघाट नहर पुल तक भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभालने के प्रयास में जुट गई थी। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया गया।