जांजगीर-चाँपा

डभरा में संपन्न हुआ जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

डभरा-नेहरु युवा केंद्र संगठन चांपा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नगर पंचायत डभरा के शासकीय स्नातक महाविद्यालय ग्राउंड में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विरेंद्र खंडेलवाल (अध्यक्ष यूथ फॉर डभरा एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक) द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. एफ आर भारद्वाज (प्रिंसिपल शासकीय महाविद्यालय डभरा), विशिष्ट अतिथि डा के सी गुप्ता (प्रोफेसर शा. म.डभरा), शिव भोई (व्यख्याता), अनिल कुमार चंद्रा (संचालक एस डी ट्यूटोरियल एवं शिक्षक), एन पी त्यागी (कार्यक्रम अधिकारी शा. म.डभरा) उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता, महात्मा गांधी ,जवाहरलाल नेहरु की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया . कार्यक्रम का शुभारंभ नीलम बंजारे द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया ।अतिथियों ने कार्यक्रम में अपना संबोधन भी दिया।

कार्यक्रम में जिले से आए विभिन्न टीम द्वारा लोक नित्य ,लोक गीत,नाटक,वाद्य यंत्र आदि प्रोग्राम स्टेज पर आयोजित हुवा।इसके पश्चात निर्णायक टीम द्वारा टॉप तीन टीम को प्रथम, द्वितीय,तृतीय प्रतिभागियों सहित समस्त टीम को सांत्वना पुरस्कार स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान शेखर एवं ग्रुप ,द्वितीय स्थान लोमस ग्रुप चुरतेला एवं तृतीय पुरूस्कार कु पल्लवी बंजारे (बघौत) ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में जिले से अनेक टीम ने भाग लिया एवं अपना कला प्रदर्शन किया। कार्यक्रम संयोजक खंडेलवाल द्वारा सभी टीम,अतिथियों,एवं दर्शक बंधुओ का अभिनंदन करते हुवे कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जायसवाल सर,वर्षा मैम प्रदीप मिरी,राजू बरेठ,तेजराम सर एवं समस्त सदस्य प्रेम चंद्रा, त्रिभुवनजगत,नरेंद्र सिदार , राहुल आदित्य,मयंक सिंह मरकाम ,भागीरथी बरेठ,विवेक सोमू यादव,मनोज बंजारे,यशवंत चंद्रा, रेमत बरेठ,साहिल, अनुपम,कमल आदि उपस्थित रहे।

+ posts
Back to top button
error: Content is protected !!