कोरबा

डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम का मुख्यमंत्री के करकमलों से होगा शुभारंभ


कोरबा/ट्रैक सिटी- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सोमवार 03 जनवरी को डायरेक्ट बिल्डिंग परमीशन स्कीम एवं उसके साफ्टवेयर का शुभारंभ वर्चुअल रूप से किया जाएगा, इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया विशिष्ट रूप से उपस्थित रहेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 12 बजे रखा गया है, जिसमें सभी नगर निगमों के महापौर, आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहेंगे। नगर पालिक निगम केरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित व्ही.सी. रूम में वर्चुअल कार्यक्रम की तैयारियाँ की गई हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न जन हितैषी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की अगली कडी के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा डायरेक्ट बिल्डिंग परमीशन स्कीम क्रियान्वित की गई हैं, जिसके तहत प्रदेश के नगर निगम क्षेत्रों के अंतर्गत 500 वर्गमीटर तक के क्षेत्रफल में आवासीय भवनों के निर्माण हेतु मानव हस्तक्षेप रहित डायरेक्ट भवन अनुज्ञा (अनुमति) सिस्टम लागू किया गया है। इस स्कीम के क्रियान्वित होने से नगर निगम क्षेत्रों में 500 वर्गमीटर तक के क्षेत्र में निर्मित होने वाले आवासीय भवनों की भवन निर्माण अनुमति अत्यंत सहज व सुगम हो जाएगी। उक्त जनहितैषी योजना का शुभारंभ एवं इससे संबंधित साफ्टवेयर का इनोग्रेशन सोमवार 03 जनवरी को दोपहर 12 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा वर्चुअल रूप से किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के नगर निगमों के महापौर, आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहेंगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!