कोरबा / कोतवाली पुलिस ने रेत चोरी मामले में नकेल कसना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में कादिर खान को जेल भेज दिया गया है। चोरी की रेत परिवहन करने के मामले में तहसीलदार ने उसकी गाड़ी को पकड़ा था। इसके बाद दबाव बनाते हुए नारेबाजी की गई थी और कोतवाली परिसर में पहुंचकर अपने ऊपर डीजल डालकर दबाव बनाने का प्रयास किया था। सरकारी तंत्र ने इस रवैया को भी पूरी तरह से अनुचित मानते हुए कादिर खान के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की।