कोरबा /छत्तीसगढ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत कोरबा प्रवास पर रहे। उन्होंने स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। डॉ. महंत ने कोरबा के लब्ध प्रतिष्ठित व्यवसायियों के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके निवास पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुराना बस स्टैंड गौरी शंकर मंदिर के पीछे निवासरत एवं वार्ड नई बस्ती के पूर्व पार्षद नवीन अरोरा के बड़े भाई स्वर्गीय नरेंद्र पाल अरोरा के निधन पर उनके निवास पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए नरेंद्र पाल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ. महंत ने मिशन रोड निवासी एवं सदाशिव कैटल फीड के संचालक गोपाल अग्रवाल (तित्ति) के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त किए एवं उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। डीडीएम रोड स्थित एसएस ग्रीन आवासीय कॉलोनी निवासी एवं जिला उद्योग संघ के सचिव रहे युवा उद्यमी विमल कोहली के निधन पर उनके निवास पहुंचकर शोकांजली अर्पित की।
डॉ महंत ने कांग्रेस नेता नरेश वर्मा के अग्रज एसके वर्मा के निधन पर भी गहरा शोक ब्यक्त किया है, इस दौरान महापौर राज किशोर प्रसाद, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, अवध बिहारी दीक्षित, अजीतदास महंत,आदि भी उपस्थित थे व अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।