रायपुर

तिल्दा-नेवरा सी.एस.सी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण में लापरवाही: कलेक्टर के निर्देश पर सब इंजीनियर को जारी होगा नोटिस

 

रायपुर/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने बुधवार को तिल्दा-नेवरा पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बनायी जा रही नालियों पर ठीक तरह से कव्हर लगाकर बंद करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सी.एम.एच.ओ डॉ मीरा बघेल के साथ पूरे स्वास्थ्य केन्द्र भवन का अवलोकन किया। उन्होंने इस भवन के जीर्णोद्धार की आवश्यकता जताई और अधिकारियों को इसका ईस्टीमेट तथा कार्ययोजना तैयार कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पुराने भवन से लगकर बने नए हॉल का भी निरीक्षण किया। नए हॉल की छत से पानी रिसाव की समस्या पर उन्होंने नाराजगी जताई और कार्यकारी संस्था छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के सब इंजीनियर आशीष कुमार को काम में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रो में मौजूद मरीजों से भी बात की और उनकी तबीयत के बारे में पूछा। उन्होंने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को समय पर अस्पताल में मौजूद रहकर मरीजों का बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिए।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!