कोरबा

“तुंहर पुलिस तुंहर द्वार” के तहत ग्राम चुहिया में कराई पुलिस ने शादी ।

दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर से बिना दुल्हन के गया था वापस ।

 

 पुलिस के सहयोग से शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ विवाह 

बाल्कोनगर/ भोजराम पटेल ( भा.पु. से.) पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा तुंहर पुलिस तुंहर द्वार के तहत ग्रामीणों के बीच उपस्थित होकर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने निर्देश पर अभिषेक वर्मा (रा.प्र.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, योगेश साहू ( रा.प्र.से.) नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में विजय चेलक थाना प्रभारी बालकों के द्वारा दिनांक 16.05.2022 को ग्राम चुहिया थाना बालकों नगर से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं ।बराती मिलन दास निवासी पम्प हाउस कोरबा अपने बेटे मनीष दास का विवाह कराने बारात लेकर ग्राम चुहिया के घासीदास महंत के घर आये थे। बारात परघनी के दौरान डी जे में बाराती एवं घराती दोनो पक्षों डांस कर रहे थे, उसी दौरान डांस करने के बात पर दोनो पक्षों में विवाद हो गया ।विवाद इतना ज़्यादा हुआ की दुल्हे के पिता बिना दुल्हन लिये दूल्हे को लेकर वापस पम्प हाउस कोरबा आ गये। जिस कारण लड़की का परिवार काफ़ी विचलित हो गया ,तत्काल ग्राम चुहिया के सरपंच शिवराज राठिया के द्वारा थाना बालकों नगर को घटना के सम्बंध में अवगत कराया गया। जिसके सम्बंध में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया तत्काल घटना को गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए यथा सम्भव मदद करने निर्देश देने पर दोनो पक्षो को समझाईस दिया गया , लड़के एवं लड़की के पिता को समझाने पर दोनो पक्ष पुलिस की उपस्थिति में शादी करने राज़ी होने पर दूल्हे मनीष दास का विवाह दुल्हन अंजली महंत के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक, प्रधान आरक्षक कुलदीप तिवारी,आरक्षक संजीव सिंह की महत्वूपर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!