कोरबा

थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत डीजल चोर पर की गई कार्यवाही

आदतन अपराधी सलीम कुरैशी हुआ गिरफ्तार

 

175 लीटर डीजल सहित चोरी में प्रयुक्त ऑटो जप्त

कोरबा (कुसमुंडा)/  पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । दिनांक 20.02.2022 को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला की सलीम कुरैशी नाम का व्यक्ति ऑटो में भारी मात्रा में डीजल लेकर कुसमुण्डा से दीपका की ओर जा रहा है कि इस सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के रवाना होकर कुचैना मोड़ के पास ऑटो क्रमांक CG 12 Y 0337 को रोककर चेक किया गया , चालक से नाम पूछने पर अपना नाम सलीम कुरैशी पिता सुन्ने कुरैशी उम्र 30वर्ष साकिन विकासनगर मदरसा के पास थाना कुसमुण्डा का रहने वाला बताया । आटो में 05 नग नीला रंग का 35 – 35 लीटर भरा डीजल कुल 175 लीटर मिला जिसके संबंध में सलीम कुरैशी को वैध कागजात पेश करने हेतु नोटिस देने पर कोई कागजात नही होना बताया। उक्त डीजल चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर घटना में प्रयुक्त आटो सहित वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी सलीम कुरैशी विरूद्ध धारा 41 (1-4) जाफौ/ 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, महिला प्रधान आरक्षक जलवेश कंवर, आरक्षक श्याम गबेल, अनुज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!