महासमुंद

थाना सिंघोडा जिला महासमुंद की कार्यवाही

10 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित अवैध महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार

 

महासमुंद।  पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल भा.पु.से. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना सिंघोडा में दिनांक 21/07/2022 को मुखबिर की सूचना पर बताए स्थान में नाकाबंदी कर ग्राम छिबर्रा से रेहटीखोल की ओर शोल्ड मोटर सायकल एच एफ डिलक्स मे आ रहे आरोपी 1- अशोक साहू पिता निलाकार साहू उम्र 35 साल जाति कोलता 2- सुशांत साहू पिता क्षेत्र साहू उम्र 20 साल जाति कोलता साकिनान मलाईखम‍ थाना सोहेला जिला बरगढ(उडीसा) के संयुक्त कब्जे से 01- एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर दो प्लास्टिक झिल्ली मे भरी हुई 05-05 लीटर कुल 10 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 2000 रूपये। 02- एक मेहरून कलर का बिना नंबर का हीरो एच एफ डिलक्स कीमती 40000 रूपये जूमला कीमती 42000 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी केशव राम कोशले, प्रधान आरक्षक 169 नवीन भोई, आरक्षक क्रमांक 634 दासरथी सिदार, 799 विरेन्द्र बाघ का विशेष योगदान रहा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!