कोरबा

दर्री पुलिस ने प्रगति नगर में लगाया चलित थाना

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा कोरबा पुलिस को आम जनों से जोड़ने के अभिनव प्रयास किए जा रहें हैं। तुहंर पुलिस तुहंर द्वार, पुलिस संगवारी जैसे कार्यक्रमों के जरिए जनता से सीधे संवाद किया जाकर, उन्हें पुलिस को अपना मित्र और सहयोगी समझने की पहल की जा रही है।वहीं इस दिशा में चलित थाना लगाकर जनता की समस्यायों को उनके निकट ही पहुंचकर दूर करने का प्रयास भी प्रांरभ किया गया है।इसी तारतम्य में दर्री पुलिस के द्वारा दिनांक 28/6/22 की शाम प्रगति नगर मोहल्ला में चलित थाने का आयोजन किया गया।इसमें दर्री थाना दर्री के उपनिरीक्षक इंद्रजीत नायक और पुलिस की टीम ने आम लोगो के मध्य बैठकर उनके साथ उनकी परेशानियां जानी और छोटी बातों का मौके पर ही समाधान भी किया।बस्ती वालो ने इसमें शामिल होकर पुलिस के साथ खुलकर बातें की गई।लोग पुलिस की इस पहल से बहुत प्रसन्न और संतुष्ट भी नजर आए। अवैध शराब के लिए मोहल्ले में समिति बनाने की पहल करने पुलिस ने लोगो को कहा।
इस अवसर पर लोग अपनी समस्याएं खुलकर बताए और चलित थाना लगाने की पुलिस पहल को सराहा ।
दर्री पुलिस के द्वारा लगाए गए चलित थाने को आम जनों का बेहतर प्रतिसाद देखते हुए, आगे भी दर्री थाना और जिले के अन्य थानों में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, सतत इस प्रकार के कार्यक्रम के जारी रखने की बात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कही है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!