रायपुर

दिल्ली और अहमदाबाद के साहित्यकार पर्यटकों ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के,पर्यटन स्थलों के साथ ही रिसोर्ट्स के लोकेशन और खूबसूरती की भी तारीफ की।

 

रायपुर। दिल्ली और अहमदाबाद के साहित्यकार पर्यटकों ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू से सौजन्य मुलाकात की। सभी साहित्यकारों ने अपने 7 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के पर्यटन अनुभव, प्रबन्ध संचालक से साझा करते हुए यहां के आकर्षक और खूबसूरत पर्यटन स्थलों के साथ ही छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के रिसोर्ट्स के लोकेशन और खूबसूरती की भी तारीफ की।


दिल्ली और अहमदाबाद के साहित्यकार अपने 7 दिवसीय छत्तीसगढ़ भ्रमण के दौरान धनकुल एथनिक रिसोर्ट कोंडागांव पहुंचे। इन साहित्यकारों ने बताया कि छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा निर्मित इस रिसोर्ट के लोकेशन,पारंपरिक खुबसूरती और स्टाफ के आत्मीय व्यवहार की बेहतरीन यादें उन्होंने अपने दिलों में हमेशा के लिए संजो ली है।
छत्तीसगढ़ भ्रमण के लिए दिल्ली से आई प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती आभा चौधरी ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू से सौजन्य मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी कविताओं की पुस्तक भेंट की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के पर्यटन अनुभव,प्रबन्ध संचालक से साझा करते हुए यहां के अनछुए और आकर्षक पर्यटन स्थलों के साथ ही छत्तीसगढ प्रशंसा की।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!