कोरबा

दो साल पुराने चोरी के प्रकरण में हरदीबाजार पुलिस को मिली सफलता

ट्रेलर वाहन के चक्के चोरी करने में शामिल दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

हरदीबाजार।  श्यामू जायसवाल निवासी हरदीबाजार के द्वारा चौकी हरदीबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 11.05.2020 की रात्रि 11-12 बजे के मध्य सरई सिंगार चौक स्थित प्रार्थी के ऑफिस के सामने इसके ड्राईवर द्वारा ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एके 4270 को खडी कर खाना खाने चला गया था। प्रार्थी जब रात के समय दीपका से हरदीबाजार वापस आते समय अपने आफिस के पास पहुंचा ही था तब देखा कि इसके आफिस के सामने खडी ट्रेलर के बीच मे लगे 02 नग चक्के कोई अज्ञात चोर निकालकर चोरी कर लिया है और प्रार्थी को आते देखकर ऑफिस के सामने से ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 सीडब्लू 5971 को चालक द्वारा चालू कर तेजी से भगाने लगा जिसका पीछा कर सरई सिंगार बस्ती के पास उक्त गाडी को रोकने पर सोनू सोनवानी निवासी भलपहरी व बबलू श्रीवास निवासी मुढ़ाली व अन्य को प्रार्थी द्वारा पहचान लिया गया और आरोपीगण प्रार्थी को देखकर मौके पर ट्रेलर को छोड़कर भाग गये, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 221/2020 धारा 379,34 भादवि. कायम कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना के आरोपी सोनू कुमार सोनवानी उर्फ इंदल पिता कन्हैया सोनवानी उम्र 24 वर्ष साकिन भलपहरी चौकी हरदीबाजार जिला कोरबा को दिनांक 18.08.2020 को एवं आरोपी बबलू श्रीवास उर्फ कृष्ण कुमार उर्फ राजेष श्रीवास पिता उमाषंकर श्रीवास ग्राम मुढ़ाली को दिनांक 10.08.2021 को गिरफ्तार किया गया था। मामले मे फरार आरोपी सुनील कुमार साहू पिता स्व. श्यामजी साहू उम्र 32 वर्ष साकिन बेलतरा, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.) दिनांक घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।
दिनांक 27.08.2022 को आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को पुराने लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देषित किया गया है। इसी तारतम्य में हरदीबाजार पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आज दो वर्ष से फरार प्रकरण के आरोपी सुनील कुमार साहू पिता स्व. श्यामजी साहू उम्र 32 वर्ष साकिन बेलतरा, थाना रतनपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, प्रआर. 215 ओमप्रकाश डिक्सेना,आरक्षक 594 मुकेश यादव,आरक्षक 213 गौकरण श्याम,सैनिक 112 दिलीप राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button