रायपुर

धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने 17 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

रायपुर/धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा कल अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पवनी में सीसी रोड और अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लगभग 17 लाख रूपए विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया ।

विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है और इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है और आने वाले समय में ग्राम वासियों की जो मूलभूत माग होगी उसे पूरा किया जायेगा आज इस कार्यक्रम के दौरान वासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक से मिले बताया जिसमें विधायक ने समस्याओं को सुना और सभी को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द आपके क्षेत्र में सभी प्रकार की जरूरत के अनुसार कार्य किए जाएंगे आज कार्यक्रम के समस्त क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया और विधायक का आभार जताया ।

कल इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सरपंच प्रभा साहू,मुकेश वर्मा, वशिष्ट वर्मा, सुधा साहू, निरूपा साहू, कार्तिक राम साहू, जनक वर्मा,केजुराम वर्मा, ओमप्रकाश साहू,महेश कुमार साहू ,गजानंद यादव,राजू लाल भोई सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button