रायपुर

धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा श्रीमद् भागवत कथा का आशीर्वाद लेकर क्षेत्रवासियों की खुशहाली कामना की…..

धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने आज ग्राम पंचायत पडरभट्ठा तीन दिवसीय कबीर पंथ सत्संग शिविर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया

रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने आज को ग्राम पंचायत मलौद और पवनी में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा और पडरभट्ठा कबीर पंथ सत्संग शिविर में सम्मिलित होकर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की ।

विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने इस अवसर भागवत कथा को श्रीफल भेंट श्रीमद् भागवत कथा की आरती उतारी और वहां पर बैठकर कथा का श्रवण किया और कहा कथा सुनने से मन को शांति मिलती है। यहां धर्म के प्रति लोगों की रूची बढ़ी है जिसका नतीजा है कि कई जगह यज्ञ हवन एवं कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समाज में एक स्वच्छ वातावरण बना है।

साथ ही ग्राम पंचायत पढरभट्टा में कबीर पंथी समाज के द्वारा तीन दिवसीय सत्संग एव प्रवचन समारोह में शामिल होकर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर भारी संख्या में आसपास के ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!