कोरबा

धूमधाम से मनाया गया हरेली का त्यौहार।

 

कोरबा:- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ महतारी सर्वधन सेवा समिति कोरबा के तत्वाधान में तथा शांतिदेवी मेमोरियल सोसायटी के सौजन्य से भवानी मंदिर परिसर, दर्री डेम के पास हरेली महोत्सव राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आत्थ्यि में धुम-धाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम स्थल पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य एवं आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के साथ-साथ नारियल फेंको प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, गेड़ी दौड़ स्पर्धा आदि का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के शुरूआत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने मॉ भवानी, दुर्गा, काली एवं शंकर भगवान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ महतारी देवी का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कोरबा एवं प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कृषि उपकरणों का भी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया।
कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे जिन्होने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग झरोखा भिलाई का आनंद उठाया और अनेको स्पर्धा में भाग लेकर पुरूस्कार जितने का सौभाग्य पाया। इस मौके पर भण्डारा प्रसाद का भी आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को हरेली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरेली का पर्व छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों के लिए एक विशेष महत्व रखता है। यह पर्व किसानों के लिए खुशहाली का संदेश लेकर आता है। इस दिन छत्तीसगढ़ के किसान अपने अपने घरों में कृषि उपकरणों एवं पशुओं का पूजा अर्चना कर खुशहाली और हरेली की कामना करते हैं।
कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद विशिष्ट आत्थ्यि एवं मोहन सिंह प्रधान की अध्यक्षता में हरेली उत्सव बड़े ही धुमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी सर्वधन सेवा समिति के पदाधिकारी, हरिष चंद निषाद, प्यारे लाल चौधरी, रजनीश निषाद, रामू पाण्डेय, रंग झरोखा कलाकर ग्रुप के प्रमुख दुष्यंत हरमुख, यू. आर. महिलांगे, अमृता निषाद, धिरमन दास महंत, अमरूदास महंत, पवन जांगड़े, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सपना चौहान, कुसुम द्विवेदी, संतोष राठौर, रामकृष्ण साहू, लक्ष्मी देवांगन, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, पार्षद सुनील पटेल, रोपा तिर्की, अरूण वर्मा, मस्तुल कंवर, एल्डरमेन मनीराम साहू, आशीष अग्रवाल, पुराण दास, रेखा त्रिपाठी, आरीफ खान, सीमा उपाध्याय, गीता महंत, सुनीता तिग्गा, मनीषा अग्रवाल, दिनेश सोनी, महेश अग्रवाल, इकबाल दयाला, शंकर भारती, प्रभात डड़सेना, पियुष पाण्डेय, प्र्रेमलता मिश्रा, गौरी चौहान, शशी अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, शालु पनरिया, राजकुमारी महंत, तारकेश्वरी शर्मा, रेणुका सााहू, मुन्नी नायर सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button