कोरबा

नगर निगम कोरबा क्षेत्र में बनाए गए 101 वैक्सीनेशन सेंटर

शनिवार 29 जनवरी को चलेगा वैक्सीनेशन का महाअभियान

कोरबा- कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन में केारबा जिले के साथ-साथ नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में भी शनिवार 29 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन ड्राईव चलाई जाएगी तथा निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटरों में सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने आदेश जारी कर निगम क्षेत्र में 101 वैक्सीनेशन सेंटर निर्धारित कर इन सेंटरों में वैक्सीनेशन कार्य हेतु अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती की है।

जारी आदेश के अनुसार नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 01 में दलिया गोदाम के पास एवं पटेलपारा दुर्गा पण्डाल, वार्ड क्र. 02 में तुलसीनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 03 में टावर चौक के पास राताखार, वार्ड क्र. 04 में उपस्वास्थ्य केन्द्र देवांगनपारा, वार्ड क्र. 05 में सिंधी गुरूद्वारा के पास, वार्ड क्र. 06 में रानी धनराजकुुंवर अस्पताल एवं स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र मस्जिद के पास, वार्ड क्र. 07 में सीतामणी सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 08 में कुम्हार मोहल्ला इमलीडुग्गू, वार्ड क्र. 09 में भिलाईखुर्द क्र.-01 सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 10 वैष्णव दरबार के पास सीतामणी में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इसी प्रकार वार्ड क्र. 11 में कोरबा जोन कार्यालय, वार्ड क्र. 12 में अमरैयापारा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 13 में प्राथमिक शाला गेरवाघाट, वार्ड क्र. 14 में उपस्वास्थ्य केन्द्र पम्प हाउस, वार्ड क्र. 15 में भैंसखटाल ढोढ़ीपारा, वार्ड क्र. 16 में पुराना कोहड़िया आंगनबाड़ी, वार्ड क्र. 17 में सामुदायिक भवन पथर्रीपारा, वार्ड क्र. 18 में दुर्गा पण्डाल पथर्रीपारा, वार्ड क्र. 19 में सी.एस.ई.बी.हास्पिटल एवं दुर्गा पण्डाल पूर्व पार्षद घर के पास, वार्ड क्र. 20 में आरामशीन सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी उपस्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीनेशन सेंटर निर्धारित किए गए हैं। वार्ड क्र. 21 में स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र बुधवारी, वार्ड क्र. 22 में निगम स्टाफ कालोनी आई.-04 क्वार्टर के पास, वार्ड क्र. 23 में रविशंकर नगर जोन कार्यालय, वार्ड क्र. 24 में अटलआवास सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 25 में कुंआभट्ठा रोड विश्वकर्मा मंदिर के पीछे एवं एस.ई.सी.एल. हास्पिटल, वार्ड क्र. 26 में नवधा पण्डाल पार्षद घर के पास मुड़ापार, वार्ड क्र. 27 में नवधा पण्डाल रामनगर बस्ती, वार्ड क्र. 28 में दशहरा मैदान फेस-1 आर.पी.नगर, वार्ड क्र. 29 में सामुदायिक भवन पोड़ीबहार, वार्ड क्र. 30 में दादर सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र कदमहाखार, वार्ड क्र. 31 में दादरखुर्द उपस्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड क्र. 32 में जिला पुस्तकालय डिंगापुर एवं रिसदी, वार्ड क्र. 33 में आंगनबाड़ी सामुदायिक भवन के पास रामपुर में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इसी प्रकार वार्ड क्र. 34 में लालघाट तथा फायर कालोनी, वार्ड क्र. 35 में सामुदायिक भवन सियान सदन, वार्ड क्र. 36 में पाड़ीमार स्कूल भदरापारा, वार्ड क्र. 37 में प्राथमिक शाला दैहानपारा, वार्ड क्र. 38 में बालको हास्पिटल, वार्ड क्र. 39 में आंगनबाड़ी भवन आजाद नगर एवं कैलाशनगर सामुदायिक भवन राम मंदिर, वार्ड क्र. 40 मंे नेहरूनगर उपस्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड क्र. 41 में कांजीहाउस स्टेज परसाभांठा, वार्ड क्र. 42 में शिवनगर उपस्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड क्र. 43 में सार्वजनिक मंच दर्री थाना के सामने एवं मंगल भवन दर्री, वार्ड क्र. 44 में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला विद्युतगृह एवं सी.एस.ई.बी चिकित्सालय, वार्ड क्र. 45 में रामनगर सार्वजनिक मंच एवं राजीव नगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 46 में प्राथमिक शाला भांटापारा, नवधा चौक अयोध्यापुरी एवं गांधी चौक स्याहीमुड़ी में वैक्सीनेशन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। वार्ड क्र. 47 डुमरमुड़ा सार्वजनिक मंच, आई.ओ.सी.एल. सामुदायिक भवन चोरभट्ठी, सार्वजनिक मंच कुमगरी, वार्ड क्र. 48 में सामुदायिक भवन इंदिरा नगर एवं सार्वजनिक मंच सुमेधा, वार्ड क्र. 49 में आंगनबाड़ी भवन अगारखार, वार्ड क्र. 50 में एन.टी.पी.सी. हास्पिटल, वार्ड क्र. 51 में सार्वजनिक मंच केंदईखार एवं सार्वजनिक मंच श्यामनगर, वार्ड क्र. 52 में उपस्वास्थ्य केन्द्र दर्री बस्ती, आंगनबाड़ी भवन फर्टीलाईजर बस्ती एवं प्राथमिक शाला भवन भदरापारा दर्री थाना के पीछे, वार्ड क्र. 53 में उपस्वास्थ्य केन्द्र नदियाखार, वार्ड क्र. 54 में उपस्वास्थ्य केन्द्र दुरपा एवं दुल्लापुर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 55 में रामायण पण्डाल बलगी बस्ती, वार्ड क्र. 56 में डगनियाखार आंगनबाड़ी एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र भैरोताल, वार्ड क्र. 57 में उपस्वास्थ्य केन्द्र आनंदनगर एवं भैरोताल बाजार दफाई पार्षद घर के पास, वार्ड क्र. 58 में मदरसा मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी  भवन के पास वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इसी प्रकार वार्ड क्र. 59 में उपस्वास्थ्य केन्द्र वैशालीनगर एवं एस.ई.सी.एल. डिस्पंेसरी विकास नगर, वार्ड क्र. 60 में उपस्वास्थ्य केन्द्र गेवरा, आंगनबाड़ी भवन बरपाली एवं धरमपुर बुढ़ीमाई मंदिर के पास, वार्ड क्र. 61 में आदर्शनगर एस.ई.सी.एल.डिस्पेंसरी, वार्ड क्र. 62 में उपस्वास्थ्य केन्द्र कुचैना एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र चुनचुनी, वार्ड क्र. 63 में मांेगरा भीमसेन मंदिर के पास, पी.एच.सी. बांकीमोंगरा एवं गांधी चौक मड़वाढोड़ा, वार्ड क्र. 64 में कटाईनार बस स्टैण्ड दुर्गा पण्डाल मेन रोड घुड़देवा एवं सामुदायिक भवन घुड़देवा बस्ती, वार्ड क्र. 65 में कुदरीपारा मंच, वार्ड क्र. 66 में शांतिनगर दुर्गा पण्डाल तथा वार्ड क्र. 67 में एस.ई.सी.एल. हास्पिटल बांकी, गजरा साईड जांगड़े टेलर घर के पास सामुदायिक भवन, गजरा बैंक कालोनी एवं गजरा पुरानी बस्ती में वैक्सीनेशन सेंटर निर्धारित किए गए हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!