कोरबा।पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवम् नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन पर नगर कोतवाल राजीव श्रीवास्तव के द्वारा आज दिनांक 18-08-2022 को नया बस स्टैंड ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा के पदाधिकारियों एवं बस एजेंटों की मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग में मुख्य रूप से नया बस स्टैंड परिसर को असामाजिक तत्वों से मुक्त करने, परिसर में नशा नहीं करने, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने, खासकर बसों में महिला सीट उपलब्ध कराने संबंधी निर्देश दिए गए हैं।
नगर कोतवाल ने स्पष्ट रूप से सभी को निर्देश दिए हैं कि बस स्टैंड परिसर में किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , इस प्रकार के गतिविधियों पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।