कोरबा,01 जनवरी/ नव वर्ष को लेकर नव युवक युवतियों में पिकनिक स्पॉट पर मौज करने की होड़ रही । वहीं श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर नववर्ष की शुरुआत की। रविवार को मां सर्वमंगला के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा।
वही मां मड़वारानी के दरबार में भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे। कोरबा शहर के अलावा आसपास के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माथा नावाया लोगों की यह धारणा है कि नव वर्ष का प्रथम दिन यदि भक्ति भाव एवं भगवान की भक्ति में व्यतीत होगा तो पूरा साल मंगलमय होगा। इसी उद्देश्य को लेकर अनेक श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की।