कोरबा

नाबालिक बालिका से बलात्संग करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया दर्री पुलिस ने

 

दर्री ।  घटना का विवरण इस प्रकार है की एक नाबालिक बालिका दिनांक 8/9/22 को दोपहर ट्यूशन जाने के नाम से घर से निकली और देर तक वापस नही आने पर घर वालो ने पतासजी का प्रयास किया।बालिका देर शाम घर पहुंची जहां घर वालो के पूछने पर गोल मोल जवाब देने पर उसके मां बाप ने थाने आकर घटना की जानकारी दिए।तो थाना दर्री की एएसआई अनिता खेस और महिला आरक्षक शीतला उइके ने बालिका से पूछताछ की तब उसने कोरबा निवासी राजकमल नामक लड़के के साथ जाना बताया।बालिका का कथन cwc में कराए जाने पर उसने राजकमल नाम के लड़के के द्वारा कोरबा ले जाया जाना और एमपी नगर में एक मकान में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाना बताया।लड़की के इस कथन की जानकारी होने पर नगर निरीक्षक विवेक शर्मा ने तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को घटना से अवगत कराया।तब श्री सिंह ने तत्काल अपराध दर्ज कर बालिका के साथ ऐसा गलत कृत्य करने वाले आरोपी युवक की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। दर्री पुलिस ने asp अभिषेक वर्मा और csp सुश्री लितेश सिंह के मार्गनिर्देशन में आरोपी राजकमल की पतासाजी करते हुए उसे कोरबा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। नाबालिक बालिका के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह ने परिजनों और बालको से अपील की है, की वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सावधानी रखें और अपरिचितो से संपर्क न बढ़ाएं, ताकि कोई आपके साथ किसी प्रकार की घटना या अपराध घटित न कर सके। दर्री पुलिस की इस कारवाई में asi अनिता खेस, आरक्षिका शीतला उईके, आरक्षक ओमप्रकाश, गजेंद्र रजवाड़े, अशोक चौहान, अजयरत्न संतोष देवांगन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!