कोरबा

निशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर 29 जून बुधवार को पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा में

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे।

 

हलहारीणि अमावस्या के पावन पर्व पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के तहत स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, कष्टसाध्य, साध्य, एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर दिनांक 29 जून 2022 बुधवार को पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक आयोजित किया गया है। शिविर के विषय मे पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा के संचालक विपिन जायसवाल ने बताते हुये कहा कि इस शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा जो कि स्वयं हजारों रोगियों की चिकित्सा का प्रत्यक्ष प्रायोगिक 15 वर्षों से अधिक का चिकित्सकीय अनुभव रखते हैं अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे। शिविर में मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की जांच निःशुल्क करने के साथ शुगर की परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी जाएगी। साथ ही बदलते मौसम की वजह से होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव तथा सुरक्षा हेतु शिविर में आये मरीजों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु इम्यूनिटी बूस्टर क्वाथ भी निशुल्क पिलाया जायेगा तथा स्वास्थ्य से संबंधित उपयोगी स्वास्थ्य पत्रिका भी निशुल्क प्रदान की जायेगी। पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा के संचालक विपिन जायसवाल ने अंचलवासियों से इस निशुल्क चिकित्सा,परामर्श शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!