कोरबा

नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने रायपुर पहुंच कर बृजमोहन अग्रवाल को दी जन्मदिवस की बधाई

आज छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी के जन्मदिवस के अवसर पर कोरबा के भाजपा नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में मिल कर उन्हे जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की |

विदित हो कि बृजमोहन अग्रवाल साथ बार से लगातार रायपुर दक्षिण से अपराजेय योद्धा के रूप में जाने जाते है, युवाओं में काफी लोकप्रिय है एवम आज उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर रायपुर सहित पूरे प्रदेश भर के भाजपा नेताओं का जमावड़ा उनके शंकर नगर स्थित शासकीय निवास में देखने को मिला| भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल भी आज श्रम दिवस एवम अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर हर आम एवम खास लोगों से सरलता, सहजता से मिलते नजर आए |

आज कोरबा भाजपा के युवा नेता जन्मदिवस की बधाई देने रायपुर पहुंचे, जिसमे भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित टमकोरिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गजेंद्र मानसर, बालको मंडल महामंत्री सुमित तिवारी, नमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बद्री अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!