कोरबा

पसान की नन्हीं के लिए सांसद ने पीएम से लगाई मार्मिक गुहार

सीएम से मिले ईलाज के लिए 16 लाख

 

कोरबा/कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्र-4 में रहने वाले पीयूष पालिया की साढ़े 8 वर्षीय पुत्री अग्रणी पालिया गंभीर बीमारी से ग्रसित है। बच्ची के उपचार हेतु कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा आर्थिक सहयोग हेतु पहल की गई है।


इस मासूम बच्ची को थैलेसीमिया मेजर नामक गंभीर बीमारी है जिसमें खून की कमी होती है। हर महीने इस मासूम को ब्लड ट्रांसफ्यूशन किया जाता है और इस बीमारी का एक मात्र ईलाज बोन मेरो ट्रांसप्लांट है। मासूम का ईलाज बेंगलुरु के नारायणा हृदयालय अस्पताल में किया जाता है और ईलाज के लिए 40-45 लाख रुपए का खर्च है। पाड़ी-उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम तुमान में ग्रामीण चिकित्सा सहायक (त्रिवर्षीय चिकित्सक) बतौर पदस्थ पीयूष पालिया के लिए मासूम का ईलाज कराने का खर्च वहन करने की क्षमता नहीं है। पीयूष ने आर्थिक मदद के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के समक्ष आग्रह किया था। सांसद ने संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित पहल करते हुए कहा है कि मासूम अग्रणी पालिया के ईलाज में किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। राशि के लिए प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सहायता कोष से मदद प्रदाय कराने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आग्रह पत्र लिखा है। निश्चित ही अतिशीघ्र मासूम के उपचार हेतु प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सहायता कोष से अपेक्षित राशि की मदद जारी की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर भी प्रधानमंत्री श्री मोदी से आग्रह किया है। अग्रणी पालिया के इलाज के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 16 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत कराई, सांसद ने इसके लिए आभार जताया है ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!