रायपुर

पानी की कमी होने पर खुद टैंकर चलाकर पानी देने पहुंचे पार्षद

 

रायपुर, राजधानी के कालीमाता वार्ड में पानी की कमी होने की जानकारी वार्ड के पार्षद,अमितेष भारद्वाज को हुई,उन्होंने तत्काल निगम द्वारा पानी का टैंकर खुद चलाकर वार्ड में लेकर पहुँचे,जिससे लोगों को पानी की तकलीफ से निजात मिल सका, गौरतलब है,बढती गर्मी के साथ साथ पानी की समस्या भी बढ गई है। इसी के साथ बोर भी सुखते जा रहे हैं साथ ही नागरिकों को नल से भी पानी नही मिल रहा है जिसे लेकर नगर निगम सभी जगह जहाँ जहाँ पानी की समस्या है वहा टैंकर के माध्यम से पानी पहुँचाने का कार्य कर रही है।इसी कड़ी में काली माता वार्ड के पार्षद अमितेष भारद्वाज खुद टैंकर चला कर लोगो तक पानी पहुंचा रहे हैं ताकी नागरिकों को पानी को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पडे।जिसे लेकर वार्ड के पार्षद अमितेष भारद्वाज ने इंडिया वॉइस न्यूज़ के स्टेटहेड मनोज शुक्ला को बताया कि वार्ड अंतर्गत जहाँ जहाँ प्वॉइंट बनाया गया है वहा पानी दिया जाता रहा है।वार्ड पार्षद का कहना है कि अमृत मिशन का कार्य पूरा न होने के कारण समस्या बनी हुई है यदि जल्द इसे पूरा कर लिया जाये तो पानी की समस्या के साथ साथ वार्ड टैंकर मुक्त हो जायेगा और राजधानी वासियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

मनोज शुक्ला ,रायपुर की रिपोर्ट

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!