कोरबा

पारम्परिक त्यौहारों के संवर्धन व संरक्षण हेतु ऐतिहासिक कार्य कर रही राज्य सरकार – महापौर

महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ महतारी व कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना तथा गाय को हरा चारा व गुड खिलाकर मनाया हरेली तिहार

कोरबा  – महापौर राजकिशोर प्रसाद ने हरेली तिहार की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहारों के संवर्धन व संरक्षण हेतु राज्य सरकार ऐतिहासिक रूप से कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में इस दिशा में अनुकरणीय पहल करते हुए भवानी मंदिर के समीप छत्तीसगढ़ महतारी के मंदिर  का निर्माण कराया, जहॉं पर प्रतिवर्ष हरेली तिहार  का आयोजन बडे़ धूमधाम व उत्साह के साथ किया जाता है।
नगर पालिक निगम कोरबा के गोकुलनगर स्थित गोठान में शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप निगम द्वारा हरेली तिहार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के जनप्रतिनिधियों के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की, कृषि उपकरणों का पूजन किया तथा हरेली तिहार उमंग व उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर महापौर  राजकिशोर प्रसाद ने आगे कहा कि हरेली तिहार हरियाली व खुशहाली का त्यौहार है, सभी के जीवन में खुशहाली रहे, प्रकृति में हरियाली कायम रहे, इस हेतु हम सब मिलकर निरंतर अपने दायित्वों का निर्वहन करें, इसकी प्रेरणा हमें हरेली तिहार से मिलती है। उन्होने कहा कि निश्चित रूप से हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति में हरेली तिहार का बहुत ही ज्यादा महत्व है, राज्य सरकार प्रदेश के पारम्परिक त्यौहारों के संवर्धन व संरक्षण हेतु लगातार कार्य कर रही है, छत्तीसगढ़ के त्यौहारों के मौके पर सरकार द्वारा शासकीय अवकाश भी दिए गए हैं ताकि लोग पूरे उत्साह व उमंग के साथ इन त्यौहारों को मना सके, इसका आनंद उठा सके। इस मौके पर मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती सपना चौहान, संतोष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, पार्षद राजेन्द्र सूर्यवंशी, एल्डरमेन रामगोपाल यादव व रूपा मिश्रा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, गोठान समिति के अध्यक्ष रामनरेश शर्मा, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, ए.के.शर्मा, विनोद शांडिल्य, एम.एन.सरकार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, विवेक रिछारिया, गोयल सिंह विमल, विनोद नेताम, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, रघुराज सिंह, अशोक बनाफर, पी.जी.गोस्वामी, भावेश यादव, प्रिंस सिंह, शिल्पा राठौर, गौरव सिंह आदि के साथ महिला स्वसहायता समूह के सदस्यगण, गोठान समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण तथा आमनागरिकगण उपस्थित थे।


गाय को खिलाया हरा चारा व गुड – इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त  प्रभाकर पाण्डेय ने गाय को हरा चारा व गुड खिलाया तथा महापौर व आयुक्त के साथ ही एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, एल्डरमेन रामगोपाल यादव व कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, निगम के पार्षदगणों ने गेढी चढ़कर व लट्टू चलाकर हरेली तिहार का आनंद उठाया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button