कोरबा

पाली पुलिस द्वारा कोयला चोरों पर की जा रही लगातार कार्यवाही ,

दो ट्रैक्टरों में कोयला चोरी करते दो आरोपी के साथ 6 टन कोयला कीमती ₹36000 जप्त

 

पाली/ पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पाली अनिल पटेल को अपराध की रोकथाम एवं अवैध कोयला तस्करी कबाड़ एवं डीजल चोरों पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर अपराधों की रोकथाम करने का निर्देश प्राप्त हुआ था की निर्देश के पालन में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक अनिल पटेल दिनांक 07.05.2022 के रात्रि थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग भ्रमण पर रवाना हुए थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि बुडबुड खदान से ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 12 ए जे 9356 में अवैध चोरी का कोयला लोड कर मेन रोड तरफ लेकर जा रहे हैं कि उक्त सूचना तस्दीक कार्यवाही पर तालापारा मोड़ के पास मेन रोड में नाकेबंदी लगाया गया जो थोड़ी देर बाद उक्त ट्रैक्टर वाहन का चालक बुदबुड तालापारा की ओर से ट्रैक्टर लेकर आते दिखा इसे रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम पंकज कुमार बताया मौके पर कोयला लेकर जाने के संबंध में कागजात पेश करने नोटिस दिया जो कोई कागजात ना हो ना बताने पर से पूछताछ पर आरोपी द्वारा कोयला चोरी का लेकर जाना स्वीकार करने पर से ट्रैक्टर एवं ट्राली में लोड कोयला वजनी 3 टन कीमती करीब ₹18000 को मौके पर जप्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो न्यायिक रिमांड पर भेजी गई एक अन्य प्रकरण में थाना पाली के सहायक उपनिरीक्षक बीडी चेल्सी के नेतृत्व में एक अन्य प्रकरण में घटना दिनांक को ही कोयले से भरी ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 12 ए आर 7078 मे बुडबड खदान से कोयला चोरी करते आरोपी को पकड़ा गया जो कि आरोपी करण पासवान द्वारा घटना कारीत करना स्वीकार करने से उक्त आरोपी के कब्जे के ट्रैक्टर में लोड कोयला वज़नी 03 टन कीमती ₹ 18000 को भी धारा 41(1-4)/ 379 ipc के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आरोपी को भेजी गई इस प्रकार से कुल 2 प्रकरणों में 6 टन कोयला कीमती करीबन ₹ 36000 रुपए जप्त किया गया उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली अनिल पटेल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक बीडी चेल्सी, आरक्षक शैलेंद्र तोमर,राजेश राठौर,नारायण कश्यप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button