कोरबा

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कम रहा शहर में अपराध का आंकड़ा,,

कोरबा एएसपी अभिषेक वर्मा ने दी

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। पुलिस का भय कहें या फिर पुलिस की मुस्तैदी लेकिन जो परिणाम निकल कर सामने आए हैं वह सच में सराहनीय है । पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में वर्ष 2021 के मुकाबले 2022 में कोरबा में अपराध 1. 07 प्रतिशत कम रहा । कोरबा पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से वर्ष 2021 में हत्या के जहां 41 मामले दर्ज किए गए थे वहीं वर्ष 2022 में 42 मामले ही दर्ज किए गए हैं । वर्ष 2021 में जहां हत्या के प्रयास के 26 मामले सामने आए वहीं वर्ष 2022 में केवल 20 मामले की पुलिस ने दर्ज की। बलात्कार के 128 मामले वर्ष 2021 के थे । वही 2022 में केवल 85 मामले ही दर्ज किया गया। दहेज मृत्यु,,यौन उत्पीड़न सहित अनेक मामलों में कमी आई है। वहीं ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने शहर के 22 बच्चों को अन्य राज्यों से दस्तियाब किया है
इस प्रकार जिले का क्राइम रेट पिछले वर्ष के मुकाबले कम है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!