कोरबा

पीटीएस में प्रशिक्षण लेकर एएसआई बनकर लौंटे

कोरबा (ट्रैक सिटी) जिले के 20 प्रधान आरक्षक माना पुलिस प्रशिक्षण केंद्र अकादमी में एक माह का पीपी कोर्स का प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पासिंग परेड में प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी एसपी एन. खान एवं डीएसपी श्री बघेल के हाथों अपना प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर कोरबा पहुंचे। यहां वे अपने पूर्ववर्ती पदस्थापना वाले थाना एवं चौकियों में आमद देकर कार्य तब तक करेंगे जब तक जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें स्टार लगाकर नवीन थानों में पदस्थापना की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाएगी।
बिलासपुर संभाग के 294 प्रधान आरक्षकों जिनमें 50 के लगभग महिला प्रधान आरक्षकों को राज्य पुलिस मुख्यालय के माना पुलिस प्रशिक्षण अकादमी केंद्र में एक माह के पीपी कोर्स के लिए बुलाया गया था जिनमें लगभग 250 लोग बिलासपुर रेंज के शामिल हुए थे। कोरबा जिले से 20 लोग इसमें प्रशिक्षण लेने पहुंचे थे। जिनमें तीन महिला प्रधान आरक्षक क्रमश: जलवेश कंवर, सरस्वती कौशिक एवं सावित्री शामिल थीं। एक माह का प्रशिक्षण माना पुलिस अकादमी में प्राप्त करने के बाद पासिंग परेड की प्रक्रिया प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी एसपी श्री खान के द्वारा समापन सत्र के साथ की गई। जिसमें उन्होंने शामिल प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पत्र एवं उनके द्वारा इस दौरान किये गए परफार्मेंस को देखते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
कोरबा जिले से प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे पुलिस कर्मियों में लक्ष्मी प्रसाद रात्रे, योगेंद्र लहरे, मस्तराम कश्यप, कुलदीप तिवारी, प्रकाश रजक, राम पांडेय, चक्रधर राठौर, संजय नायक, संतोष तांडी एवं उपरोक्त तीन महिला पुलिस कर्मी सहित कुल 20 लोग कोरबा वापस आकर अपनी आमद दी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!