महासमुंद

पुलिस अधीक्षक के निर्देश में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कृष्ण कुँज से प्रेरित होकर जिले के सभी थाना व चौकी परिसर में हुआ वृक्षारोपण

वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम में शामिल हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण,आमजन ,पत्रकार बन्धु, एवं स्कूल के शिक्षक, छात्र एवम छात्राए

 

कदम, नीम,जामुन जैसे छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक महत्व से सम्बंधित छायादार, फलदार वृक्षों का किया गया वृक्षारोपण

जिले के सभी थाना व चौकी परिसर में 700 से अधिक छायादार व फलदार पौधों का किया गया रोपण

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल(भापुसे) के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सभी थाना/चौकी परिसर में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना कृष्ण कुंज से प्रेरित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करने एवं स्कूल के बच्चों को उक्त आयोजन में खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत शामिल करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 29.08.22 को जिले के सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृष्ण कुंज योजना में महत्व के वृक्ष बरगद, पीपल, आंवला, कदम्ब के साथ-साथ औषधि के रूप में उपयोगी हर्रा, नीम जैसे कई पेड़ लगाए गए व सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व के वृक्षों को सहेजने के लिए, उनसे निकटता बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ में कृष्णकुंज योजना के महत्व के बारे में जानकारी दी की गई है कृष्ण कुुंज के विकसित होने से शहरों में होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी, वहीं थाना परिषर में बच्चों के खेल-कूद के लिए बेहतर स्थान मिलेगा। यहां औषधि महत्व के पौधों से लोगों को आसानी से घरेलू इलाज के लिए औषधि मिल पाएगी। छत्तीसगढ़ के लोक जीवन और सांस्कृतिक मूल्यों की दृष्टि से कृष्ण कुंज में वट अर्थात् बरगद, पीपल, पलाश, गुलर अर्थात् उदुम्बर इत्यादि वृक्षों का धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया जाएगा जिले में आज लगभग 700 विभिन्न प्रकार के फलदार,छायादार वृक्षों का रोपण थाना परिषर में किया गया।उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण,आमनागरिक जन,पत्रकारगण स स्कूल के शिक्षक व बच्चे व थाना चौकी प्रभारीगण व पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!