कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा ने डायल 112 के कर्मचारियों का लिया मीटिंग

रिस्पांस टाइम कम रखने के दिए निर्देश

ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक कार्य करने की दी सलाह

कोरबा (छ.ग.)/पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा आज पुलिस लाइन सभागार में डायल 112 के कर्मचारियों का मीटिंग लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए । मीटिंग में भोजराम पटेल ने डायल 112 के कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि डायल 112 के कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे हैं , इसी तरह भविष्य में भी अच्छा कार्य करते रहें । घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए रिस्पांस टाइम को कम से कम रखने के निर्देश दिए । साथ ही यह भी कहा कि पुलिस विभाग में अपने कर्तव्यों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन किया जा सकता है । उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान जहां कहीं भी जरूरतमंद व्यक्ति या कोई पीड़ित दिखे उसकी जहां तक हो सके सहायता करें ।

इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,आर आई अनथ राम एवं सूबेदार भुनेश्वर कश्यप सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!