कोरबा

पोड़ीबहार तालाब की सफाई में वार्ड पार्षद ने साथियों के साथ किया श्रमदान

कोरबा/नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार स्थित तालाब की सफाई के कार्य में वार्ड पार्षद व मेयर इन काउंसिल सदस्य प्रदीप राय जायसवाल ने अपने साथियों एवं वार्डवासियों के साथ श्रमदान दिया तथा तालाब की सफाई का कार्य किया। तालाबों कें संरक्षण एवं उनकी स्वच्छता की दिशा में प्रशंसनीय पहल करते हुए पार्षद श्री जायसवाल ने स्वप्रेरणा से पोड़ीबहार तालाब की साफ-सफाई की, जो प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी एवं उनके स्टाफ के साथ ही वार्ड के युवागण राजू गोड़, दिनेश कुमार, किशन केंवट, कमलेश बंजारे, टुकेश जांगडे़, लकेश्वर चौहान, धनंजय चौहान, अनुप कुमार, राकेश कुमार, भरतलाल, राजकुमार, बद्रीप्रसाद, निरंजन, राजू कुमार, सचिन कुमार, गोपाल, कोको कुमार आदि के साथ अन्य युवाओं ने अपना श्रमदान देकर साफ-सफाई का कार्य किया।  

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!