कोरबा

प्रखर नेत्री विप्लव ठाकुर 4 जुलाई को कोरबा में

पंचायती राज में महिलाओं की भूमिका पर मंथन,राजीव गांधी ऑडिटोरियम में होगा भव्य आयोजन

 

कोरबा/पंचायती राज में महिला सशक्तीकरण की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन 4 जुलाई को इंदिरा स्टेडियम परिसर स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयेजित किया गया है जिसमें देश की प्रखर नेत्री व पूर्व सांसद व आल इंडिया महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती विप्लव ठाकुर सहित केन्द्रीय व प्रदेश के नेताओं की उपस्थिति रहेगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा, भारतीय संसदीय संस्थान-जनसंख्या एवं विकास, नई दिल्ली एवं एशियाई संसदीय मंच-जनसंख्या एवं विकास, जापान द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं सशक्त विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका विषय पर 4 जुलाई को यह कार्यशाला प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। इस कार्यशाला में भारतीय संसदीय संस्थान-जनसंख्या एवं विकास के वाइस चेयरमैन व अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्रीमती विप्लव ठाकुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल,श्रीमती अनिला भेड़िया, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, श्रीमती फूलो देवी नेताम सांसद व प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस, श्रीमती छाया वर्मा पूर्व राज्य सभा सांसद, विधायक मोहितराम केरकेट्टा, पुरूषोत्तम कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर सहित प्रदेश के अन्य महिला विधायकों सहित संस्थान के सचिव मनमोहन शर्मा, मुंबई से डॉ. एसके सिंह, हरिश अजवानी, रवि तिवारी एवं मोती लाल शामिल होकर कार्यशाला में उपस्थित महिला प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन देंगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!