कोरबा/भारतीय जनता पार्टी कोरबा नगर मंडल द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत् “मन की बात” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा किये गये अनुरोध के अनुसार गर्मी में पक्षीयों के लिए पीने का पानी रखने के लिए लोगों को 1 छोटा मिट्टी का कटोरा वितरित किया गया ।उक्त कार्यक्रम में कोरबा नगर मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह,महामंत्री द्वय योगेश मिश्रा युगल कैवर्त्य,प्रमोद साहू,संतोष कैवर्त्य,विमलेश साहू,लक्ष्मी गोंड एवं लवदीप यादव उपस्थित रहे।