कोरबा

प्रयास आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों से कक्षा ग्यारहवीं के लिए चॉइस फिलिंग फॉर्म का कार्य 12 एवं 13 मई को

कोरबा / प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं हेतु चयनित विद्यार्थियों  से सत्र 2022-23 में कक्षा 11वीं हेतु  चॉइस फिलिंग फार्म भरवाने का कार्य 12  एवं 13 मई 2022 को किया जायेगा। चयनित विद्यार्थियों से च्वाईस फिलिंग फार्म, सहमति पत्रक एवं घोषणा पत्र भरवाने का कार्य प्रयास आवासीय विद्यालय स्याहिमुड़ी में सुबह 10रू00 से शाम तक 05रू30 बजे तक किया जाएगा।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वारियर ने बताया कि राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय स्याहीमुड़ी में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए चयन परीक्षा उपरांत जिले के 20 बालक व 37 बालिका का चयन हुआ है।  उनसे वर्ष 2022-2 में कक्षा 11वीं हेतु विषय संकाय सहित च्वाईस फीलिंग फार्म भरवाकर वांछित प्रमाण-पत्रों फोटो, 8वीं व 10वीं की अंकसूची, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जिला मेडिकल बोर्ड का चिकित्सा प्रमाण पत्र आदि को संलग्न कर वर्गवार सूची तैयार किया जाना है। कक्षा 9वी के लिए चयनित विद्यार्थियों की चयन सूची कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा, प्रयास आवासीय विद्यालय स्याहीमुडी एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु जिला के वेबसाईड डब्लूडब्लूडब्लू  डॉट कोरबा डॉट जीओवी डॉट इन का अवलोकन किया जा सकता है। साथ ही चॉइस फीलिंग फार्म डाउनलोड कर निर्धारित तिथि तक भरकर जमा कर सकते हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!