कोरबा

“प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम में शामिल हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह

कोरबा, 30 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) कोरबा जिले में तिलक भवन में आयोजित “प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम में कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह शामिल हुए यहां उन्होंने पत्रकारों के साथ अपने अनुभव साझा किये। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि कोरबा में उन्हें भरपूर सहयोग मिला है खासकर पत्रकारों ने भी उन्हें हर मोर्चे पर सहयोग किया है सबसे ज्यादा खुशी तब होती है जब दूरस्थ ग्रामीण अंचल में लोग “निजात अभियान” से जुड़ कर उनके इस अभियान को सफल बनाते हैं उन्होंने अपेक्षा की है कि आने वाले पुलिस अधीक्षक भी इस अभियान को और आगे बढ़ाएंगे “निजात अभियान” से सबसे ज्यादा फायदा आम जनता को मिला है साथ ही ड्रंकन ड्राइव करने वालों पर भी लगाम लगी है।
कोरबा जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर संतोष कुमार सिंह 11 जुलाई 2022 को पदस्थ हुए थे। तब से लेकर आज तक क्षेत्र में उनके द्वारा चलाए जा रहे “निजात अभियान” की हर ओर चर्चा थी। 27 जनवरी को उनकी पदस्थापना बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के रूप में कर दी गई। कोरबा पुलिस अधीक्षक के रूप में उनका कार्यकाल बहुत ही बेहतरीन रहा है यह कहते हुए उन्होंने कहा ड्रंकन ड्राइव करने वालों पर भी लगाम लगी है। उनके कुछ कार्य जरूर छूट गए हैं जब भी मौका मिलेगा उन्हें पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर कोरबा प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य रमेश वर्मा व प्रेस क्लब सदस्यगण मौजूद रहे।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!