रायपुर,बरसात के दिनों में राजधानी के नालों में जलभराव हो जाने की वजह से राजधानी वाशियों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ता है जिसे लेकर नालो की सफाई को लेकर नगर निगम अभी से पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है।इसी कड़ी में शहर के विभिन्न नालो की सफाई को लेकर महापौर एजाज ढेबर जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह महापौर शक्ति नगर और राजीव नगर नाले की सफाई व्यवस्था देखने पहुंचे उनके साथ काली माता वार्ड के पार्षद अमितेष भारद्वाज उपस्थित रहे,भीषण गर्मी में नाले की सफाई के कामों में लगे कर्मचारियों को गुलकोज और जूस वितरण किया गया। वहीं पर महापौर ने बताया कि शहर में जलभराव की स्थिति ना रहे उसके लिए नगर निगम अभी से काम मे लग गया है। शक्ति नगर नाले को लेकर रहवासियों ने महापौर से नाले को गहरी करण करने को कहा जिससे नाले के रास्ते बरसात का पानी आसानी से निकल जाया करेगा जिसे लेकर महापौर ने नाले को गहरीकरण और कवर्ड हेतू अधिकारियों को निर्देश देते हुए प्रस्ताव बनाकर भेजने कहा।