जांजगीर-चाम्पा। जिले मुख्यालय से लगभग 40किलोमीटर दूर बसे आदिवासी बहुमूल्य गांव बाना जहाँ के लोगो क़ो बरसात की चिंता अब कोसो दूर हो गई है आज़ देखे तो ग्रामीण क्षेत्र मे बरसात मे सबसे ज्यादा रहने बसने न दिक्कत होती है दिनभर तो रोजी मजदूरी से बाहर रहते है लेकिन रात मे रहने के लिए एक कच्चा मकान होना अति आवश्यकता होती है आज़ देखे तो प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो परिवारों क़ो चिंता मुक्त हो गई है क्योंकि बरसात मे पहाड़ की पानी बस्ती अंदर आ जाता है जिसे कच्चा मकान क़ो काफी हद तक नुकसान होता था लेकिन अब जांजगीर-चाम्पा जिले मे सैकड़ो गांवो मे प्रधानमंत्री आवास बन जाने से समस्या का निजात मिल गया है।
प्रधानमंत्री आवास हितग्राही :-गजेलाल राय ग्राम-पंचायत बाना:
समस्या तो बहुत ज्यादा होती थी पहले कारण आप देख रहे है पहले का कच्चा मकान अभी तक मलवे के ढेर पर है अच्छा हुआ समय के पहले हमे पक्का मकान मिल गया अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी धन्यवाद प्रधानमंत्री जी का जिन्होंने हमे जाना और हमारी रहने की ब्यवस्था की।
बेनीप्रसाद प्रधानमंत्री आवास हितग्राही:-
प्रधानमंत्री आवास एक ऐसी योजना है जिसमे आज़ हमे पक्का मकान तो मिल ही रहा है साथ मे रोजगार भी मिल रहा है ज़ब हमारा घर बना दो हम खुद के घर क़ो बनाने के लिए पैसा मिला और पक्का मकान मिल बहुत अच्छा लगा की घर के साथ रोजगार भी मिला पहले कच्चा मकान था रहने मे दिक्कत होती थी अब कोई परेशानी नही है प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद की उन्होंने ने हमारा समस्या क़ो समझा और जाना और आज़ हमेशा पक्का मकान दिलाया।
प्रधानमंत्री आवास हितग्राही श्यामबाई धीवर ग्राम-बाना:-
पहले बहुत ज्यादा परेशानी होती थी जैसे रात होती थी बहुतडर लगा रहता था की कही कोई जहरीली सांप बिच्छू न आजाये कही अनहोनी दुर्घटना मत हो क्योंकि बरसात मे कच्चा मकान पर ढल जाने का दिक्कत होती रहती है मिट्टी का दीवाल थी और ऊपर पहाड़ी जिससे पानी की बहाव ज्यादा होता था सीधे घर अंदर आता था ज़ब से प्रधानमंत्री आवास बना है तब से चिंता मुक्त हो गए है।
भगाउ सिंह निर्मलकर प्रधानमंत्री आवास हितग्राही:-
पहले बहुत ज्यादा दिक्कत होती थी रहने मे क्यों आप देख रहे है ऊपर पहाड़ है निचे बस्ती है जिससे बरसात मे पहाड़ का पानी सीधे घर अंदर आ जाता था काफी दिक्कत होती थी लेकिन अब ज़ब से प्रधानमंत्री आवास मिला है तब से रहने मे कोई दिक्कत नही हो रही अच्छा लग रहा है।
कमलेश बाई निर्मलकर प्रधानमंत्री आवास हितग्राही:- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाया गया है जिससे हम बहोत ख़ुश हैं।पहले बरसात के समय हमें बहोत असुविधा होती थी क्यूंकि जंगली इलाका हैं इसलिए बरसात में घर में पानी भर जाता था।जंगली सांप बिच्छू भी निकल जाते थे जिससे जान को भी असुरक्षा होती थी।अभी पक्का घर बन गया है जिससे हमें अच्छे से रहने में सुविधा होती हैं इसलिए प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद देते हैं।