कोरबा। सर्वमंगला मंदिर के सामने से बायीं तट नहर गुजरी है। कुछ लोगों ने सोमवार की दोपहर नहर में एक युवक का शव बहते देखा। सर्वमंगला चौकी में सूचना दी गई। इसके बाद चौकी प्रभारी विभव तिवारी सदल मौके पर पहुंचे। गोताखारों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया। इसके बाद मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने लोगों से पूछताछ भी की। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी।