कोरबा,22 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़ ) बालको इंटक का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है, अगस्त में विवादों में संपन्न बालको इंटक चुनाव ने नया मोड़ ले लिया है, इंटक के राष्ट्रीय महासचिव संजय सिंह के विरुद्ध बालको इंटक में कार्यकारी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले युवा नेता समाज सेवी पंकज सोनी को बालको इंटक के महासचिव ने कारण बताओ नोटिस दिया जिसके जवाब में पंकज सोनी ने औद्योगिक न्यायालय बिलासपुर की शरण ली और नोटिस के विरुद्ध यथास्थिति का आदेश ले आया बहरहाल बालको इंटक में विवाद कब तक चलेगा यह बता पाना मुश्किल है, लेकिन बालको इंटक के वर्तमान कार्यप्रणाली से लंबे समय से मजदूरों का एक बड़ा वर्ग नाखुश नजर आ रहा है, बताया जा रहा है कि इन्ही कारणों से पंकज सोनी ने चुनाव लड़ने के लिए आगे आये, और इसी कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र में भी इंटक में संजय सिंग ने एक से अधिक लोगो के नामांकन भरने की वजह से अपना नाम वापस ले लिया,इंटक के नेताओं से उनकी राय जानने की कोशिश की गई पर नेताओं ने किसी भी प्रकार का बयान से अपनी दूरी बना ली
