कोरबा/बालको पुलिस द्वारा आज शाम “खाकी के रंग-युवा मितान के संग” कार्यक्रम के तहत प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा सामुदायिक और संगवारी पुलिसिंग के लिए किए जा रहे अनुकरणीय और विशेष कार्यों की कड़ी में उनके मार्गदर्शन में बाल्को थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक के द्वारा यह आयोजन कराया जा रहा है।
बाल्को थाना प्रभारी विजय चेलक ने बताया कि “खाकी के रंग-युवा मितान के संग” 9 जून गुरुवार को शाम 6 बजे से साईं मंगलम, इंदिरा मार्केट भदरापारा गायत्री मंदिर के पास बाल्को नगर में आयोजित किया जा रहा हैं। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी भोजराम पटेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर बालको सीईओ अभिजीत पति, एएसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी कोरबा योगेश साहू, सीएसपी दर्री सुश्री लितेश सिंह, एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी, डीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार, डीएसपी मुख्यालय शेर बहादुर सिंह व डीएसपी अजाक प्रदीप येरेवार उपस्थित रहेंगे।