रायपुर

बीरगांव की जल आवर्धन योजना के काम में देरी, ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देेश

 

रायपुर/बुधवार को अपने सघन दौरे पर बीरगांव पहुंचे कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने नगर निगम कार्यालय में नगरीय विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान महापौर नंदलाल देवागंन और नगर निगम आयुक्त श्रीकांत वर्मा भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृत पेयजल आवर्धन योजना के काम की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का काम इसी महीने पूरा होना था परंतु कोविड संक्रमण के चलते काम में देरी हुई है और इसकी पूर्णतः अवधि इस वर्ष दिसंबर माह तक बढ़ाई गई है। कलेक्टर डॉ भूरे ने पाइपलाइन विस्तार, पानी टंकियों का निर्माण आदि विषयों पर भी जानकारी लिया। अधिकारियों ने बताया कि कांटेªक्टर द्वारा लगातार लापरवाही बरतने के कारण आठ में से केवल तीन टंकिया ही अभी तक बन पाई है। पांच टंकियों का काम शुरू नही हुआ है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि ठेकेदार काम अधूरा छोड़कर चला गया है। कलेक्टर ने इस पर गहरी नाराजगी जताई। डॉ भूरे ने ठेकेदार श्रीहरि इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। कलेक्टर ने बीरगांव नगर निगम क्षेत्रों में जल आवर्धन योजना के सभी कामों पर अतिरिक्त व्यय के प्रस्ताव एकसाथ बनाकर एक सप्ताह के भीतर नगरीय प्रशासन विभाग को भेजने के निर्देश भी दिए।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!