रायपुर/ट्रैक सिटी न्यूज़। भारत जोड़ो यात्रा रायपुर ग्रामीण विधानसभा में पिछले एक पखवाड़े से चल रहा है वही यात्रा को लोगों का अच्छा समर्थन मिलता नजर आ रहा है आज यात्रा नगर निगम बीरगांव के सरोरा में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई , इंटक,पार्षदगण,एल्डरमेन,सेवादल, महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए वही बड़ी संख्या में आम नागरिक भी इस यात्रा के सहभागी बने श्री पंकज शर्मा ने कहां की भारत जोड़ो यात्रा जो कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही है उसे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है यह यात्रा देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए निकाली गई है आज देश में अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है श्री राहुल गांधी इस यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच में एक संदेश लेकर जा रहे हैं जिसमें सभी को भाईचारा के साथ रहने की बात कही जा रही है छत्तीसगढ़ में भी सभी विधानसभा में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है वही ग्रामीण विधानसभा में पिछले एक पखवाड़े से यह जारी है यात्रा को लेकर युवाओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में वह इससे जुड़ रहे हैं।
Leave a Reply