कोरबा/ अपने सहपाठी छात्रा के गले में ब्लेड से हमला कर फरार हुए आरोपी नाबालिग छात्र को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।आरोपी छात्र को घायल छात्रा ने घटना रात को चोरी की नियत से अपने घर में घुसते देख लिया था । इसी बात को लेकर उनके बीच स्कूल में कहासुनी हो गयी थी और गुस्साए छात्र ने छात्रा के गले पर ब्लेड से हमला कर दिया था। मामला उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फरसवानी स्थित शासकीय स्कूल की है।