कोरबा

भूपेश भैया कुछ किए हो तो सूची बना लेना जनता आपसे पूछेगी – अमित शाह

कोरबा, 7 जनवरी ट्रैक सिटी न्यूज़। भारत के गृहमंत्री अमित शाह कोरबा पहुंचे, जहां पर तमाम भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। मंच से ही अमित शाह ने जनता का अभिवादन किया। यहां पर भाजपा नेताओं ने महामाला पहना कर वा हल भेंट कर अमित शाह का स्वागत किया। कोरबा प्रवास के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में शाह ने जहां कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया तो वहीं दूसरी ओर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाओं और मोदी सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की।

अमित शाह के संबोधन की 10 बड़ी बातें

  1. छत्तीसगढ़ से भाजपा ने 15 सालों में नक्सलवाद को खत्म किया। हम 2024 तक देश को नक्सल मुक्त करेंगे।

  2.  छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य था, जिससे हमने बाहर निकाला।

  3. हमारी सरकार ने 15 साल में कई काम किए। प्रदेश को विकसित करने का काम भाजपा की सरकार ने किया।

  4. केंद्र सरकार ने DMF की राशि राज्य सरकार को दिया , 9 हजार 234 करोड़ के काम आपके यहां हुआ क्या ? ये पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए?

  5. मोदी सरकार ने सभी को अधिकार दिया, देश में गरीब परिवारों को शौचालय दिया।

  6. प्रभु राम के ननिहाल में आया हूं, मेरा सौभाग्य है इसलिए मैं जय श्री राम से भाषण की शुरुआत करता हूं।

  7. भूपेश भैया कुछ किया हो तो सूची तैयार कर लेना जनता आपसे पूछेगी।

  8. बीजेपी ने आदिवासी की बेटी को देश का राष्ट्रपति बनाने का काम किया।

  9. बीजेपी ने जनजाति के लिए चार गुना अधिक बजट बढ़ाया। लेकिन भूपेश सरकार ने जनजाति के लिए क्या किया?

  10. 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनानी होगी। भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार के पाई पाई का हिसाब लेगी। विकास की गाड़ी को गति देनी है तो दो इंजन लगाना पड़ेगा। पहला इंजन मोदी जी का लगा हुआ है, दूसरा इंजन छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाकर लगा दीजिए।

  11. छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बना दीजिए पांच साल में वो सब काम पूरा करेंगे जो अधूरा रह गया है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button